धर्मेंद्र भट्ट।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र की महिमा एनक्लेव केहरी गांव में अज्ञात चोरों द्वारा कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर इन घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 03-04-2023 को जितेन्द्र नेगी पुत्र बृजमोहन सिंह नेगी निवासी मय महिमा एन्कलेव लेन न0-4 प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर में महिमा एन्कलेव केहरी गांव के कई घरों में अज्ञात चोर द्वारा किमती सामान चोरी करने के सम्बन्ध थाने पर मु0अ0सं0 66/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर देहरादून के पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक सर्किल प्रेमनगर देहरादून के मार्ग दर्शन में थानाध्यक्ष थाना प्रेमनगर पी0डी0 भट्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा जनपद के सम्भावित स्थानों पर पतारसी-सुरागरसी की गयी। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो घटना करने के बाद से ही लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, पतारसी-सुरागरसी व सी0सी0टी0वी0 फुटेज के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना ठिकाना लगातार बदल रहा है जो थाना क्षेत्र से बाहर भाग जाने की फिराक में है। दिनांक 04-04-2022 को मुखबिर की सूचना/सी0सी0टी0वी0 फुटेज/पुलिस टीम की कडी मेहनत व अथक प्रयासों से अनावश्यक देरी किये ही चोरी की घटना से मात्र 24 घण्टे के अन्दर ही चोरी के अभियुक्त को न्यू मिट्ठी बेरी शमशान घाट जाने वाले रास्ता थाना प्रेमनगर देहरादून से मय चोरी किया गया सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों तथा उच्चाधिकारीयों द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
हेमन्त जसोरिया S/O भूपेन्द्र सिंह जसोरिया उम्र-25 वर्ष निवासी विंग न0 1 21/1 थाना प्रेमनगर देहरादून
बरामद माल (घरों से चोरी किया गया सामान)
Realme x, रंग काला/ स्टील माँडल RM x 1901, IMEI N0- 864428044155537, IMEI-2 – 864428044255529 बिना सिम,
one plus navy blue black रंग बिना सिम खोलने पर IMEI N0-868539042756892, 868539042726883
01 अदद पीली धातु मेटल चैन
रु0 4550/- (500×8, 100×5, 50×2)
पुलिस टीमः-
SO पी0डी0 भट्ट
उ0नि0 जगमोहन सिंह
कानि0 प्रदीप कुमार
कानि0 सन्दीप कुमार
चालक जी0एस0सैनी



