न्यूज 127. हरिद्वार।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर राशिद सुल्तान का तमंचा लहराते हुए नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में यह पता नहीं चल रहा है कि वीडियो नया है कोई पुराना।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वीडियो कॉल के दौरान पिस्टल दिखाने की डिमांड पर बगल में बैठे युवक ने कैमरे के सामने देसी तमंचा लहरा कर दिखाया। जिसके बाद कॉल करने वाला युवक हथियार देखकर बोला “अब मुझे तसल्ली हो गई”। इस वायरल वीडियो से अपराधियों के बेखौफ हौसले उजागर हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि राशिद सुल्तान पर जिले के कई थानों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग हरकत में आ गया है। भगवानपुर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिस्ट्रीशीटर का तमंचा लहराते हुए वीडियो हुआ वायरल




