विजिलेंस ने वन विभाग के दो फॉरेस्ट गार्डों को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा




Listen to this article


हल्द्वानी विजिलेंस टीम की कार्रवाई, चंपावत के मस्टाचैन बैरियर पर हुई बड़ी गिरफ्तारी

चंपावत
उत्तराखंड विजिलेंस की हल्द्वानी टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग के दो फॉरेस्ट गार्डों को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को चंपावत जनपद के मस्टाचैन बैरियर पर ट्रैप टीम ने धर दबोचा। यह कार्रवाई विजिलेंस की एक सोची-समझी योजना के तहत की गई, जिसमें टीम ने शिकायतकर्ता से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मौके पर जाल बिछाया था।

विजिलेंस टीम की सटीक योजना, मौके पर दबोचे गए आरोपी
विजिलेंस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों की पहचान दीपक जोशी पुत्र बसंत बल्लव जोशी निवासी लटोली, चंपावत एवं भुवन चंद्र भट्ट पुत्र रामदत्त भट्ट निवासी जूप वार्ड, नियर एमईएस कैंप, चंपावत के रूप में हुई है।
दोनों फॉरेस्ट गार्डों पर रिश्वत मांगने और व
सूली के आरोप लगाए गए थे। शिकायत प्राप्त होने पर विजिलेंस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैप ऑपरेशन तैयार किया और पूर्व निर्धारित योजना के तहत आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

मस्टाचैन बैरियर पर हुई गिरफ्तारी

सूत्रों के अनुसार, दोनों फॉरेस्ट गार्ड मस्टाचैन बैरियर, ग्राम चौकी चंपावत पर तैनात थे। वहीं पर विजिलेंस टीम ने उन्हें 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर गिरफ्तार किया। टीम ने रिश्वत की रकम को बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

इस पूरी कार्रवाई को हल्द्वानी स्थित विजिलेंस यूनिट ने अंजाम दिया। टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, दोनों फॉरेस्ट गार्ड किसी वाहन या लकड़ी परिवहन अनुमति से संबंधित कार्य के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे।

जांच में जुटी विजिलेंस

विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, पूरे प्रकरण में विभागीय स्तर पर भी जांच की जाएगी। दोनों आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं, वन विभाग के उच्चाधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है और विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

स्थानीय प्रशासन ने विजिलेंस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे कदम सरकारी तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने में सहायक सिद्ध होंगे।