न्यूज 127.
ग्राम प्रधान ने सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि इस संबंध में सिंचाई विभाग, पटवारी आदि को भी शिकायत की गई लेकिन उन्होंने किये जा रहे अवैध कब्जे को नहीं रोका। मामला ग्राम सुल्तानपुर मजरी का है। ग्राम प्रधान मीनाक्षी ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान ने लगाया सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप




