तरूण चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम के सामने रखी समस्याएं




Listen to this article

नवीन चौहान.
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरुण चौहान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत नूरपुर पंजनहेड़ी, अजीतपुर, जियापोता, मिस्सरपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी विजय शंकर पाण्डेय व उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा से मिले।

उप​जिलाधिकारी को ज्ञापन देते ग्रामीण

ग्रामीणों ने उपरोक्त समस्त गावों की शमशान घाट की समस्या से अवगत कराया एवंं बरसात के समय नालियों की समस्या एवं जलभराव के कारण होने वाली बिमारियों की रोकथाम के लिये पूर्व से ही कठोर निर्णय लेने हेतु ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देने वालों में विकास प्रधान व मण्डल अध्यक्ष भाजपा हरिद्वार ग्रामीण, पूर्व जिला महामंत्री अतुल चौहान, मायाराम प्रधान, रविन्द्र प्रधान लाखून चौहान, सौरभ चौहान, पंकज चौहान, बालेश चौहान अभिषेक, सोनू राज, अनुज, सचिन, मोन्टू, आदि शामिल रहे।