अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो ने बढ़ाई सियासी हलचल, पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें बढ़ीं




Listen to this article


हरिद्वार।
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो प्रकरण ने एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति में उबाल ला दिया है। जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे मामले में नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं। वायरल ऑडियो प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पुलिस के नोटिस के बावजूद थाने में पेश न होने पर अब उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है।
सोशल मीडिया पर सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा वायरल किए गए ऑडियो को लेकर पहले से ही राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हलचल मची हुई है। ऑडियो में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम सामने आने के बाद मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। आरोप है कि वायरल ऑडियो के माध्यम से अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भ्रम फैलाने के साथ-साथ एक वरिष्ठ भाजपा नेता की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया।
इस पूरे प्रकरण में संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की तहरीर पर बहादराबाद थाने में पूर्व विधायक सुरेश राठौर एवं अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से साजिश रचते हुए भ्रामक प्रचार किया और जनभावनाओं को भड़काने का प्रयास किया।
मामले की विवेचना कर रहे बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने शुक्रवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर को नोटिस जारी कर शनिवार को थाने में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे, लेकिन वह निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। हालांकि बाद में सुरेश राठौर ने पुलिस से फोन पर संपर्क कर स्वयं के बाहर होने की जानकारी दी और रविवार को जांच में शामिल होने का भरोसा जताया है।
इधर, पुलिस अभिनेत्री उर्मिला सनावर से भी पूछताछ की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, उन्हें भी जल्द ही नोटिस भेजा जा सकता है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।