उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी, शाम 6 बजे शुरू होगी गिनती




Listen to this article

न्यूज 127.
उपराष्ट्रपति पद के लिए सुबह 10 बजे से मतदान जारी है। यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान के बाद शाम छह बजे से गिनती का कार्य शुरू होगा। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का पलड़ा इस चुनाव में भारी दिखायी पड़ रहा है। एनडीए का खेमा अपने प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन की जीत का अंतर बड़ा करने की कोशिश में लगा है। वहीं विपक्षी गठबंधन का कहना है कि ये देश की आत्मा बचाने का चुनाव है।
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले, कांग्रेस ने मंगलवार को वाईएसआरसीपी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन का समर्थन करने के लिए हमला बोला और उन पर लोकतांत्रिक ताकतों के साथ न खड़े होने का आरोप लगाया। मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले पहुंचे। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी मतदान स्थल पर पहुंच कर मतदान किया। केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने भी मतदान किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह मतदान कराया जा रहा है।