नगर निगम बोर्ड की बैठक का इंतजार हुआ खत्म, 8 फरवरी को होंगी बोर्ड बैठ​क




Listen to this article

नगर निगम की बोर्ड की बैठक का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया है। नगर निगम की यह बैठक अब आगामी आठ फरवरी को निश्चित की गई है। इसके लिए नगर निगम के 40 पार्षदों ने लगभग 400 से अधिक प्रस्ताव मेयर को भेजे हैं। जिनपर इस बोर्ड कि प्रस्ताव में चर्चा हो सकती है। उन्हें अमल में लाने के लिए उनको अंतिम रूप दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि नगर निगम चुनाव के पश्चात नवनिर्वाचित बोर्ड ने विगत 3 दिसंबर को शपथ ली थी। किंतु शपथ के पश्चात बोर्ड की बैठक नहीं हो पाई थी। जिसका नगर की जनता एवं पार्षदों को इंतजार करना पड़ रहा था मेयर गौरव गोयल ने बोर्ड की बैठक का शीघ्र कराने का आश्वासन दिया था। किंतु डेढ़ माह बीत जाने के पश्चात भी यह बैठक नहीं कराई जा सकी।
मेयर गौरव गोयल ने बताया कि 8 फरवरी को नगर निगम की बैठक निर्धारित की गई है। तथा पार्षदों की ओर से भेजे गए प्रस्तावों पर बैठक में चर्चा की जाएगी। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि एनिमल बर्थ सेंटर की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई है और डीपीआर को स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि एबीसी नगर निगम की किस भूमि पर बनाया जाएगा इसका प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा।