अवैध तमंचे के साथ जानी पुलिस ने वांछित किया गिरफ्तार




Listen to this article

मेरठ।
थाना जानी पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक थाना जानी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 340/2021 धारा 147, 149, 323, 302, 506, 34 भादवि में वांछित अभियुक्त शहीदू पुत्र करीम नि0 ग्राम ढडरा थाना जानी जनपद मेरठ को आज दिनांक 08.04.2023 को थाना जानी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जानी नहर पुल से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना जानी पर मु0अ0सं0 102/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-

  1. मु0अ0सं0 242/2006 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जनपद मेरठ ।
  2. मु0अ0सं0 340/2021 धारा 147,149,323,302,506,34 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ ।
  3. मु0अ0सं0 102/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जानी जनपद मेरठ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

  1. उ0नि0 अजयदीप थाना जानी जनपद मेरठ ।
  2. का0 2727 विकेश थाना जानी जनपद मेरठ ।
  3. का0 2701 नीरज यादव थाना जानी जनपद मेरठ ।
  4. का0 2993 अंकुर मलिक थाना जानी जनपद मेरठ ।