वाशिंग मशीन खरीदने के नाम पर दस हजार की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज




Listen to this article

सोनी चौहान
वाशिंग मशीन खरीदने की एवज में दस हजार की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने ओएलएक्स पर वाशिंग मशीन खरीदने के लिए पैंसा जमा कराया था। लेकिन उनको मशीन नहीं दी गई। जिसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि दीपाली पत्नी नीरज झुनझुनवाला निवासी G5, 202 हरिद्वार ग्रीन रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार ने तहरीर दी। बताया कि मोबाइल नंबर 935248630, 9720138948, 7339831457 पर अज्ञात व्यक्ति ने 10 अक्टूबर को ओएलएक्स पर वाशिंग मशीन बेचने की एवज में खाता संख्या 11244316981 से धोखाधड़ी कर दस हजार रूपये निकाल लिए। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।