- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत
न्यूज 127.
हरिद्वार से सांसद व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।

सीएम योगी से मुलाकात के दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन प्रमुख मुद्दों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। सांसद ने आईआईटी रुड़की परिसर का विस्तार– आईआईटी रुड़की परिसर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की भूमि को संस्थान को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया , ताकि शोध, नवाचार एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रगति सुनिश्चित हो सके।

सांसद ने इकबालपुर-नागल सिंचाई परियोजना–किसानों की उत्पादकता एवं सिंचाई सुविधा को मज़बूत बनाने के लिए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल देते हुए इस महत्वपूर्ण परियोजना पर कार्रवाई का उनसे आग्रह किया। इसके अलावा रुड़की–मंगलौर नहर विकास–नहर के किनारे किसानों की सुविधा एवं क्षेत्रीय विकास के लिए ठोस एवं दीर्घकालिक योजना बनाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह द्वारा उठाए गए विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए हरसंभव सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन पहलों से क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी और किसानों एवं युवाओं दोनों को व्यापक लाभ प्राप्त होगा, किसानों एवं युवाओं के कल्याण के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं।