चुनावी रणक्षेत्र में हमें आखिर तक लड़कर जीतना है: त्रिवेंद्र




Listen to this article

नवीन चौहान.
पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज डोईवाला विधानसभा के सम्मानित कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात कर उन्हें चुनाव को लेकर जरूरी टिप्स भी दिये।

बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की विजय संकल्प रैली को ऐतिहासिक बनाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। साथ ही उनके द्वारा सभी से चुनावी रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।

बैठक के दौरान पूर्व सीएम ने सभी से अपनी ऊर्जा को 19 अप्रैल यानी मतदान के दिवस तक संभाले रखने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव भी एक रण क्षेत्र है और रण क्षेत्र में हमें अंतिम क्षण तक मजबूती से लड़ते हुए विजय प्राप्त करनी है।

इस अवसर पर विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत धर्मपुर डोईवाला ऋषिकेश विधानसभा के सह प्रभारी शमशेर सिंह पुंडीर, चारों मंडलों के अध्यक्ष बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहे।