मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित नदियों के जलस्तर पर रख रहे पल-पल की नजर




Listen to this article


न्यूज127
मौसम विभाग द्वारा जनपद हरिद्वार के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर समस्त संबंधित विभागों, आपदा प्रबंधन टीमों एवं आईआरएस से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र और बाढ़ नियंत्रण चौकियां 24×7 सक्रिय हैं। वहीं सभी तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों तथा नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखने और किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

संवेदनशील घाटों और जलभराव वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संवेदनशील घाटों और जलभराव की आशंका वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर निकायों को प्राथमिकता से कार्रवाई करने को कहा गया है।

फील्ड अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है तथा फोटो और वीडियो के माध्यम से पल-पल की जानकारी जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। क्षेत्रीय निरीक्षण और आवश्यक तैयारियों की भी नियमित रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजी जा रही है।

जनता से सतर्क रहने की अपील

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनमानस से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूरी बनाए रखें और मौसम विभाग अथवा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।

किसी भी आपात स्थिति में नागरिक जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।