news 127, पौड़ी
जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल स्वाति एस. भदौरिया ने हाल ही में किए गए औचक निरीक्षण और सख़्त निर्देशों का त्वरित प्रभाव सामने आने लगा है। उनके निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या–534 पर पौड़ी से सतपुली मार्ग के अंतर्गत पैडुल के पास हॉटमिक्स द्वारा गड्ढा भरने का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गड्ढामुक्त सड़क अभियान को गति प्रदान करते हुए जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि मरम्मत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वयं सड़कों का निरीक्षण किया। सड़कों की हालत देखकर अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जाहिर की थी।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सड़क सुधार कार्य की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखी जाए और प्रत्येक चरण की फोटोग्राफिक रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रगति का विधिवत सत्यापन हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी निरीक्षणों के दौरान किसी भी प्रकार की कमी मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम के निर्देशों का अनुपालन करते हुए लोक निर्माण विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए हॉटमिक्स प्लांट की मदद से क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत शुरू कर दी है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की त्वरित पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जल्द ही संपूर्ण मार्ग सुरक्षित और सुगम यातायात के योग्य बन सकेगा।



