बारिश हुई कम तो उमड़ पड़ी धामों में भक्तों की भीड़




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में बारिश का दौर कम हुआ तो एक बार फिर चारों धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पिछले एक सप्ताह में केदारनाथ में 72463, बदरीनाथ में रविवार को 7678, यमुनोत्री में पांच माह में चार लाख और गंगोत्री में अब तक साढ़े पांच लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं।

यात्रा बढ़ने से बाजारों से लेकर पैदल मार्गों में रौनक बढ़ गई है। केदारनाथ यात्रा में कपाट खुलने के बाद से अभी तक 11,82,385 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। वहीं, बीते एक सप्ताह में ही 72 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं।