पेशाब करने से रोका तो गाली गलौच, कारोबारी ने दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा, गिरफ्तारी




Listen to this article


न्यूज127
कारोबारी के प्रतिष्ठान के बाहर एक युवक पेशाब करने लगा। कारोबारी ने पेशाब करने के लिए मना किया तो उसको गाली गलौच और अपहरण का प्रयास किया। पीड़ित ने तत्काल पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। जिसके बाद पूरे मामला पेशाब करने से रोकने को लेकर हुआ।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि 19/5/25 को वादी सोमिल अरोड़ा निवासी रामनगर रुड़की ने तहरीर दी। बताया कि उनके प्रतिष्ठान रुड़की ऑटो स्कैनर के बाहर एक सफ़ेद रंग की कार दिनांक 16/6/25 की शाम 7 बजे आयी। जिसमें से एक व्यक्ति ने उतरकर उनके साथ मारपीट और अपहरण का प्रयास किया। इस तहरीर पर पुलिस द्वारा धारा 115/351(3)/352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पुलिस को पता चला कि अभियुक्त शमीम उर्फ़ खली पुत्र इलियास निवासी रामपुर गंगनहर अपने दोस्तों के साथ कार में आया था। इसी दौरान शमीम उपरोक्त को पेशाब लगी। उसने वादी के प्रतिष्ठान के गेट पर पेशाब की। जिसे टोकने पर शमीम बौखला गया और उसने वादी के साथ गली गलौज करते हुए धमकी दी। पुलिस द्वारा शमीम उपरोक्त को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया है। शमीम के ख़िलाफ़ गैंगेस्टर मारपीट शास्त्र अधिनियम सहित क़रीब आधा दर्जन मुक़दमे क़ायम है।

पुलिस ने बताया कि प्रतिष्ठान कारोबारी से बहस हुई थी। विवेचना के दौरान अपहरण करने का कोई मामला सामने नही आया।