नवीन चौहान
विधवा और विकलांग पेंशन में चार हजार की आय के प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को खत्म करने तथा पेंशन की राशि को दोगुना करने की मांग जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक ने रखी। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों की शिकायत को शासन को भेजने की बात की।
जिला पंचायत भवन के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी, उपाध्यक्ष राव आफाक अली, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, कलियर विधायक फुरकान अली ने भी बैठक में शिरकत की। बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के खिलाफ शासन को शिकायत भेजने का प्रस्ताव भी रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से विधवा, विकलांग पेंशन में 4 हजार के आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग भी की गयी। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने विधवा, विकलांग पेंशन को दोगुना करने की मांग की। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। लाभार्थियों को पेंशन प्रतिमाह दी जानी चाहिए। वहीं लोनिवि द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के गढ्ढे जल्द भरने की भी मांग की गयी। पेयजल को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए खराब हैण्डपम्प के स्थान पर नए हैण्डपम्प लगाने की कार्रवाई पर भी नाराजगी जतायी गयी। राव आफाक अली ने कहा कि जो हैण्डपम्प खराब हैं, रेतीला पानी देते हैं। उनको ठीक किया जाए। ना कि नए हैण्डपम्प लगाए जाएं। मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास किए जाने पर भी बल दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत के तहत ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करने के लिए कार्य योजनाएं बनायी जाएं। जो प्रस्ताव पास हो रहे हैं। उन प्रस्ताव पर अतिशीघ्र कार्य भी किया जाना चाहिए। बजट के अभाव में विकास कार्य तेजी के साथ नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बिजली पानी आदि की व्यवस्था को भी दुरूस्त करने पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या बनी रहती है। अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए। जिससे समस्याओं का समय पर निदान हो सके। विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि सरकार जिला पंचायत के विकास कार्यो को प्रमुखता से लागू कराने में लगी हुई है। ग्राम प्रधानो, जिला पंचायत सदस्यों द्वारा दिए जा रहे अनुमोदनो पर भी गंभीरता से काम किया जा रहा है। कलियर विधायक फुरकान अली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की जनसमस्याओं के निराकरण सरकार हर स्तर पर करना चाहिए। कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमस्याओं के अंबार लगे हुए हैं। उनका निस्तारण भी समय पर किया जाना नितांत जरूरी है। मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को मिलनी चाहिए। सरकार को विकास कार्यो पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देना चाहिए। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने भी अपने अपने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। सड़कें, हैण्डपम्प व जलभराव की समस्या पर प्रमुखता से विचार विमर्श कर कई प्रस्तावों पर सहमति भी बनी। इस अवसर पर रोशन लाल, भूप सिंह, विजय पाल, नूर हसन, चौधरी तीर्थ सिंह, वीरेंद्र ठाकुर, मुनीर आलम आदि ने भी निर्माण कार्यो पर अपने अपने प्रस्ताव दिए।