पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article


न्यूज127
कांवड़ यात्रा के बीच हरिद्वार पुलिस ने एक गंभीर हत्या प्रकरण का खुलासा करते हुए पति की हत्या में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। यह सनसनीखेज वारदात थाना पथरी क्षेत्र के अंबुवाला गांव की है, जहां एक ई-रिक्शा चालक प्रदीप (48 वर्ष) की हत्या कर शव को आम के बाग में फेंक दिया गया था।
हत्या की गुत्थी सुलझी, प्रेमी सलेक गिरफ्तार
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में तत्परता दिखाते हुए हत्या की साजिशकर्ता पत्नी रीना और उसके प्रेमी सलेक (45) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि रीना अपने पति से नाखुश थी और गांव के ही सलेक से अवैध संबंध बनाए हुए थी। दोनों ने मिलकर प्रदीप की गला घोंटकर हत्या की और शव को आम के बाग में फेंक दिया।
हत्या के बाद नई ज़िंदगी बसाने की थी तैयारी
जांच में यह भी सामने आया कि मृतक के तीजे के बाद दोनों आरोपी भागने और नई ज़िंदगी शुरू करने की योजना बना रहे थे। लेकिन सीडीआर, मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रेमी सलेक को लक्सर स्टेशन के पास से धर दबोचा।
सलेक की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा (साफा) भी बरामद कर लिया गया।
पांच बच्चों का भविष्य अधर में

हत्या का सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि रीना की पहली शादी से 3 बेटियां हैं और प्रदीप से दो बच्चे। अब इन 5 बच्चों का भविष्य पूरी तरह अस्थिर हो गया है।
आरोपी विवरण:

  1. सलेक पुत्र ईलम चंद, निवासी – ग्राम अंबुवाला, थाना पथरी, उम्र 45 वर्ष
  2. रीना पत्नी प्रदीप कुमार, निवासी – ग्राम अंबुवाला, उम्र 36 वर्ष
    पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
    थानाध्यक्ष: मनोज नौटियाल, व0उ0नि0: यशवीर सिंह नेगी, उ0नि0: अशोक सिरसवाल, रोहित कुमार, कांस्टेबल: सुशील कुमार, मुकेश चौहान, अजीत तोमर, नारायण राणा, अनिल सिंह, वसीम (CIU शाखा)