पत्नी का खौफनाक खेल, हत्या के बाद पति के शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से कर दिया सील




Listen to this article

न्यूज 127.
अवैध संबंधों में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की और उसके बाद शव को घर के अंदर एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया। पति की हत्या का राज खुला तो पत्नी की इस करतूत को देख हर कोई हैरान रह गया। पुलिस को शव बरामद करने में ड्रिल मशीन से सीमेंट की परत को कटाना पड़ा।

घटना यूपी के मेरठ जिले की है। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक का नाम सौरभ बताया गया है जो एक मर्चेंट नेवी में काम करता था। उसकी पत्नी मुस्कान के साहिल नाम के युवक से अवैध संबंध थे। दोनों ने मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रची और निर्ममता से हत्या कर दी।

बताया गया कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को लोहे के ड्रम में बंद कर दिया गया और ऊपर से ढक्कन को सील कर दिया, ताकि किसी को शक न हो। पति करीब बीती 4 तारीख को वह छुट्टी पर आया था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मर्डर की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर जांच पड़ताल के बाद मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी से पूछताछ की गई तो उन्होंने सौरभ की हत्या कर ड्रम में छुपाने की जानकारी दी। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।