योगेश शर्मा.
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने एक महिला को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। इस महिला के पास से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक जनपद में नशा मुक्त अभियान के तहत चेकिंग करायी जा रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक 23/06/2022 को काले की ढाल के पास अवैध नशे के विरुद्ध चेकिंग के दौरान एक महिला को रोक कर चेक किया गया। महिला के पास से कुल 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक मनवर सिंह, कॉन्स्टेबल महेश पुरी, कांस्टेबल अनुज कुमार, महिला कांस्टेबल मित्रा.