विश्व दिव्यांगजन दिवस: मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो लक्ष्य पाना मुश्किल नहीं- आदेश चौहान




Listen to this article

न्यूज 127.
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आज के दिन विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय करने एवं शासकीय कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनो को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जा रहा है, जो ओर लोगों के लिए भी प्रेरणा दायक है।

विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम विकास भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरगामी सोच से ही दिव्यांगजन का नाम रखा गया जो दिव्यांगजनो का सम्मान दिया गया, तथा सभी के समानता से देखा जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन कोई अभिशाप नहीं है, यदि मन में दृढ़ इच्छाशक्ति है तो कठिन से कठिन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, जिस तरह से आप सभी दिव्यांग भाई बहनों ने कठिन चुनौतियों के सामना करने के बाद अपना लक्ष्य को हासिल किया है। उन्होंने गुजरात निवासी कमलेश पटेल का उदाहरण देते हुए कहा कि वह पोलियो से ग्रस्त होने के बावजूद उन्होंने डांस इंडिया डांस कार्यक्रम में भी प्रतिभाग की उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा ओर लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
     
दिव्यांगजनों को दिये मेडल
इस अवसर पर जनपद के 75 दिव्यागजनों को मेडल,प्रशस्ति पत्र एवं 8 हजार की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया, जिसमें राजकुमार (ग्राम नारसन खुर्द), बंशीलाल (नारसन कला), अकलीम (जसोधरपुर), नूरसरत बानो (जसोधरपुर), समीम, अजय कुमार, अफसाना, जमशेद, खुर्शीद, रुकसार, कल्लू, प्रलब विश्वास, सादाब अली, रोसा देवी, प्रदीप कुमार, दिग्विजय सिंह, सत्येंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, पिंकी देवी, विपिन कुमार, सरिता, संजय कुमार आदि को पुरस्कृत किया गया।
 
कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष नेगी ने किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में पहुंचे सभी दिव्यागजनों का आभार प्रकट किया।

ये अधिकारी और अतिथि रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुबोध शर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यागजन मौजूद रहे।