38वें राष्ट्रीय खेलों में विश्व जूनियर चैंपियन पार्थ माने ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।




Listen to this article

महाराष्ट्र के ही रुद्रांक्ष पाटिल ने रजत पदक अपने नाम किया और सर्विसेज की ओर से खेल रहे किरन जाधव ने कांस्य पदक जीता।

महाराष्ट्र के 17 वर्षीय पार्थ ने फाइनल के दौरान केवल एक सिरीज को छोड़कर शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए रखी। 12वें और 14वें शॉट में 9.9 और 10.0 स्कोर करने के बावजूद पार्थ ने अगले 10 शॉट्स में से छह में 10.7 से अधिक अंक अर्जित किए।

जबकि 20 शॉट्स के बाद रुद्रांक्ष पाटिल ने 0.6 अंकों के अंतर से उन्हें चुनौती दी, तो पार्थ माने ने दबाव में शानदार संयम दिखाया। रुद्रांक्ष पाटिल ने अपने आखिरी चार शॉट्स में 42.2 अंक हासिल किए, लेकिन पार्थ माने ने 42.4 अंकों के साथ प्रतिक्रिया दी, जिसमें 10.8 और 10.7 के प्रभावशाली शॉट्स शामिल थे। किरन जाधव ने 20वें शॉट में 10.8 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता।