न्यूज 127.
शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में 70 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स द्वारा विश्व कागज थैला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका संचालन विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ. शुभम शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. अनीता राठौर ने प्लास्टिक उपयोग को कम करने और जूट या कागज के थैले इस्तेमाल करने की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के थैलों से पर्यावरण को गंभीर नुकसान होता है, जबकि कागज और जूट के थैले पर्यावरण के अनुकूल होते हैं और पुनः उपयोग में लाए जा सकते हैं।
डॉ. सीमा मोदी ने दैनिक जीवन में जूट के बैग और अन्य पर्यावरण अनुकूल सामग्री के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि जूट और कागज के थैले न केवल मजबूत और टिकाऊ होते हैं, बल्कि इनके उपयोग से हम प्लास्टिक प्रदूषण को भी कम कर सकते हैं।
एनसीसी कैडेट्स ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा की “कागज और जूट के थैले इस्तेमाल करना हमारी पीढ़ी की जिम्मेदारी है ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण दे सकें। हमारे छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव ला सकते हैं, इसलिए हमें हमेशा पर्यावरण अनुकूल विकल्प चुनने चाहिए।”
कार्यक्रम के अंत में एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. कुलदीप कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस गतिविधि के महत्व को विस्तार से समझाया। इस कार्यक्रम में डॉ. संदीप कुमार, डॉ. परनताप दास, पंकज कुमार और विपिन शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।





