गुज्जर बस्ती में किया गया विश्व वन्यजीव दिवस का आयोजन




Listen to this article

नवीन चौहान.
नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के द्वारा विश्व वन्यजीव दिवस का आयोजन माई यूथ क्लब गुज्जर बस्ती में किया गया।

कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह राठौड़, जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य, गाइड राजा जी नेशनल पार्क ने वहां उपस्थित युवाओं को वन्यजीवों जैसे पशु, पक्षी, एवं प्रकृति से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्रदान की।

युवाओं को संबोधित करते हुए हिमांशु सिंह ने कहा कि मानव हस्तक्षेप के कारण आज वन्यजीवों का जीवन खतरे में है। हम सभी युवाओं को आगे आकर उनके संरक्षण के लिए आगे आने की आवश्यकता है।

वहीं नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव ने युवाओं को गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वन्यजीवों के जीवन मे गंगा का बहुत महत्व है। इसलिए हमें वन्यजीवों और गंगा दोनों के सरंक्षण के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी हैं

इस अवसर पर टीना, सद्दाम, इमरान एवं अन्य गंगादूत एवं युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।