नवीन चौहान
यशस्वी शर्मा ब्रांड अम्बेसडर एचआरडीए मिशन आयुरप्लांट्स तथा ॐ आरोग्यं योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में आयुरप्लांट्स अभियान को आगे बढ़ते हुए यशस्वी शर्मा ने अभय सिंह सी.ओ.सिटी हरिद्वार के कार्यालय में गिलोय एवं तुलसी के पौधे लगाए।
यशस्वी शर्मा ने आज पौधे लगाने के पश्चात कहा कि पौधे लगाने में बहुत अच्छा लग रहा है। क्योंकि इससे पर्यावरण शुद्ध होगा तथा हमें बहुत सारी ऑक्सीजन मिलेगी, इससे हम स्वस्थ रहेंगे।
सी.ओ.सिटी अभय सिंह ने यशस्वी शर्मा को शुभकामनाये देने के साथ ही कहा कि यशस्वी शर्मा की इस ऊर्जा को देखकर अच्छा लग रहा है कि वो आयुरप्लांट्स अभियान अच्छे से आगे बढ़ाते हुए हर घर पौधे लगाने के लिये प्रयास कर रही है।
योगी रजनीश ने कहा कि यशस्वी शर्मा का हर घर आयुरप्लांटस अभियान का प्रयास एक दिन सम्पूर्ण हरिद्वार को जागृत करेगा। जिससे हरिद्वार का प्रत्येक व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ रहेगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दी 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉलेज के बच्चों क साथ जमीन पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाकी वर्दी को दी सौगात, एकीकृत भर्ती की व्यवस्था
- राहत की खबर: नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा