हरिद्वार के युवा अधिवक्ता ने की आत्महत्या, सुबह को लगा पता




Listen to this article
नवीन चौहान 

हरिद्वर के युवा अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली। वे रोशनाबाद स्थित कचहरी में प्रैक्टिस करते थे। सुबह को जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने प्रयास किया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस बुलाई।
हरिद्वार के कनखल निवासी सजल आयु 36 साल पुत्र चंद्रप्रकाश शर्मा कुछ​ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहे थे। उन्होंने शनिवार की रात में किसी समय फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सुबह को उनकी पत्नी ने कमरे नहीं खुला देखा तो उनकी चिंता बढ़ी। दरवाजा अंदर से बंद होने पर अधिवक्ता की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अधिवक्ता फंदे पर लटका हुआ था। उनकी रात में मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के​ लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि नौ साल पहले शादी हुई थी, लेकिन कोई बच्चा नहीं था। वे मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। घर पर पत्नी के साथ रहते थे। बार एसोसिएशन के अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें मिलनसार और बेहतरीन सुझबुझ का अधिवक्ता बताया। उन्होंने उनके आकस्मिक मृत्यु पर शोक जताया।