न्यूज 127.
सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में एक देसी शराब की दुकान के खाली स्टोर में अचानक लगी भीषण आग में एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन जब तक युवक की जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हुई है।
सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के मुताबिक रोशनाबाद में स्थित देशी शराब का एक खाली स्टोर है, स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ बेघर लोग अक्सर रात में इस खाली स्टोर में सो जाते हैं। स्टोर में शराब के खाली गत्ते भी रखे हुए थे। पुलिस को लोगों ने बताया कि आग लगने के समय एक युवक स्टोर के अंदर सोया हुआ था। आग इतनी तेजी से फैली कि उसे बचाने का मौका नहीं मिला और वह बुरी तरह जल गया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग लगने के कारणों की भी जांच पड़ताल की जा रही है।
देसी शराब के खाली स्टोर में लगी आग में जिंदा जला युवक



