छोटे भाई ने ले ली बड़े भाई की जान, कुत्ता घुमाने को लेकर हुआ था विवाद




Listen to this article

संजीव शर्मा
यूपी के गाजियाबाद जिले में एक युवक ने अपने बड़े भाई की जान ले ली। विवाद कुत्ता घुमाने को लेकर सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ​लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह घटना गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र की कैलाश नगर कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह कुत्ता घुमाने को लेकर दो भाईयों में मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। पुलिस के अनुसार कैलाश नगर कॉलोनी निवासी अतर सिंह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनके छोटे भाई रोबिन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। ​विवाद के चलते रोबिन ने रॉड से अपने भाई अतर सिंह के सिर पर हमला किया। सिर पर रॉड लगते ही अतर सिंह गश खाकर गिर गए और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को फिलहाल अपनी हिरासत में ले लिया है। इस घटना से घर में कोहराम मचा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।