सती कुंड के पास डंफर से कुचल कर युवक की मौत




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार लक्सर रोड पर जगजीतपुर में सतीकुंड के पास एक डंफर से कुचलकर युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना की सूचना पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। लोगों ने हादसे पर दुख जताया है, साथ ही कहा है कि पुलिस प्रशासन की मिली भगत से सड़कों पर दौड़ रहे डंफर जानलेवा साबित हो रहे हैं लेकिन अधिकारियों को यह सब दिखायी नहीं देता, आरटीओ विभाग चेकिंग अभियान चला रहा है लेकिन ऐसे डंफरों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।