लेविस्टन शहर में युवक ने ताबड़तोड़ चलायी गोली, 20 की मौत 50 से अधिक घायल




Listen to this article

नवीन चौहान.
अमेरिका के मेन (Maine) राज्य के लेविस्टन शहर में बुधवार देर रात सामूहिक गोलीबारी की घटना सामने आयी है। इस घटना में 22 लोगों की मौत हो और 50 से ज्यादा लोग घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।

डिजिटल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद संदिग्ध हमलावर फरार है, जिसकी तलाश जारी है। सुरक्षा अधिकारियों ने राइफल के साथ संदिग्ध हमलावर की दो तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं और संदिग्ध की पहचान करने में जनता से मदद की अपील की है।

इस मामले में गोली चलाने वाले संदिग्ध की एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ के कार्यालय से तस्वीर शेयर की गई हैं। जो दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, उसमें संदिग्ध रायफल के साथ फायरिंग की स्थिति में था। काउंटी शेरिफ ने संदिग्ध की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से मदद मांगी है।

मेन स्टेट पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सक्रिय शूटर के बारे में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों को उनके स्थानों पर ही रहने के लिए कहा है। कानून प्रवर्तन विभिन्न इलाकों में छानबीन कर रहे हैं।’