युवक की चचेरे भाई ने गोली मारकर की हत्या




Listen to this article

मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव बघरा में दिन निकलते ही एक युवक को उसके चचेरे भाई ने गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की तलाश में पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह घर से फरार मिला।
आरोप है कि गांव के शाहिद पुत्र सफात को उसके चचेरे भाई अजमत पुत्र नजर ने गोली मार दी। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर आज दोनों में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई,​ जिसके बाद आरोपी अजमत ने शाहिद को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची। गांव में पहुंच पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी की। थाना पुलिस का कहना है कि अभी मृतक पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।