नवीन चौहान.
यूपी में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है। कड़ी सुरक्षा में मतदान कराया जा रहा है। कुछ जगह ईवीएम में खराबी की सूचना भी मिली, जिस कारण मतदान कुछ समय के लिए बाधित रहा। फिलहाल मतदान सामान्य चलने की सूचना है।
सूचना के अनुसार यूपी में सुबह 11 बजे तक औसत मतदान 20.03 प्रतिशत रहा। जिलेवार मतदान प्रतिशत—
आगरा – 20.42%
अलीगढ़ – 17.91%
बागपत – 22.77%
बुलंदशहर – 21.62%
गौतम बुद्ध नगर – 18.43%
गाजियाबाद – 17.26%
हापुड़ – 22.08%
मथुरा – 20.39%
मेरठ – 18.92%
मुजफ्फरनगर – 22.56%
शामली – 22.84%




