आईपीएल मैच में आनलाइन सटटा लगाते 10 गिरफ्तार




Listen to this article

सोनू चौधरी
आईपीएल मैच में आनलाइन सटटा लगाते हुए 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। छापे की यह कार्रवाई दो थाना पुलिस ने ने एक साथ की। पुलिस ने स्टार प्लाजा में छापा मारकर आईपीएल पर सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है। यहां मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये सट्टा खेला जा रहा था।
शनिवार को कैंट एएसपी डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में थाना सदर बाजार और लालकुर्ती पुलिस ने छापे की कार्रवाई की। पुलिस ने स्टार प्लाजा में छापा मारकर आईपीएल पर सट्टा खेल रहे लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 1.40 लाख रुपये, 17 एंड्राइड मोबाइल, दो लैपटॉप बरामद करने का दावा किए। पुलिस ने सटटा खेलने के आरोप में सुशील गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर सेक्टर-7, जयदीप सिंह निवासी ग्राम मोहम्मदपुर अमरोहा, सौरभ भटनागर निवासी मोहल्ला होलियान नहटौर बिजनौर, गौरव राठौर व ईशांत सिंह निवासी नई तहसील मेरठ, सहर्स गुलाठी निवासी शर्मानगर सिविल लाइन, वासिफ शरीफ व सादिक निवासी बाजार पैरामल कोतवाली, एहतशाम हसन निवासी शकूनरगर लिसाड़ी रोड और शादाब निवासी कोतवाली को गिरफ्तार किया है।