हरिद्वार में 12 साल की मासूम से की छेड़छाड़, बीएचईएल में संविदाकर्मी आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में 12 साल की मासूम बच्ची से छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पड़ोस का रहने वाला है। आरोपी बीएचईएल में संविदाकर्मी है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के विष्णुलोक में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि 25 जनवरी को वह और उसकी पत्नी मजदूरी पर गए हुए थे। उनकी 12 साल की बेटी घर पर अकेली थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला सुंदर आयु 40 उनके घर में घुस गया। इसके बाद सुंदर ने उनकी बेटी से छेड़छाड़ की। बच्ची पिछले तीन दिनों से डरी हुई थी। बेटी के डरी सहमी होने का कारण परिजनों ने गुरुवार की शाम को पूछा। बच्ची ने बताया कि‌ पड़ोस में रहने वाले सुंदर ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी सुंदर को पकड़ लिया। आरोपी बीएचईएल में संविदाकर्मी है। रानीपुर कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।