पुलिस मुठभेड़ में 13 बदमाश गिरफ्तार, तीन के पैर में लगी गोली




Listen to this article

अनुज सिंह.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस दौरान 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ आज सुबह थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के जंगेठी गांव के जंगल में स्वाट टीम के साथ हुई। बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने हाल ही में एक वेयर हाउस में भी लूटपाट की थी। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ और उनके अपराधिक इतिहास की जानकारी करने में जुटी है।