जोगेंद्र मावी
कोरोना से संक्रमित उत्तराखंड में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रदेश में 515 मरीजों के मामले सामने आए। जबकि हरिद्वार में 60 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। मरीजों में एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। हरिद्वार जनपद में अब कोविड केयर सेंटर एवं होम आईसोलेशन में 235 मरीज इलाज करा रहे है। हरिद्वार में लगातार मरीजों के मामले सामने आने से 11670 हो चुके हैं। बुधवार को स्वस्थ्य होने पर 28 लोगों को डिस्चार्ज किया गयां सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि बुधवार को 1689 लोगों के सैंपल भरकर जांच को भेजे गए। जबकि अब कुल 77 सैंपलों की रिपोर्ट शेष है। जनपद हरिद्वार से 2,53,577 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
उत्तराखंड में कोरोना से प्रदेश में 13 लोगों की मौत, 515 में हुई पुष्टि




