हरिद्वार और देहरादून में शुरू होगी 150 इलेक्ट्रिक बसें, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना प्रारंभ




Listen to this article


नवीन चौहान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर उत्तराखंड में जल्द इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा। जिसकी शुरूआत हरिद्वार और देहरादून से की जायेगी। पहले चरण में करीब 150 बसों के संचालन करने का निर्णय किया गया है। उत्तराखंड सरकार का यह कदम प्रदेश को हरित भविष्य की ओर ले जाने वाला है। ई-बस सेवा न केवल प्रदूषण में कमी लाएगी बल्कि शहरों में आवाजाही को भी सुगम बनाएगी। साथ ही चार्जिंग स्टेशनों के विकास से इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता में भी बढ़ोतरी होगी।
उत्तराखंड सचिवालय में परिवहन विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन (ई-वी) चार्जिंग अवसंरचना को भी तेजी से विकसित किया जाए, ताकि प्रदेश को हरित परिवहन की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर ‘ग्रीन सेस’ लागू करने की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण किया जाए और निर्माणाधीन बस अड्डों के कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।
चार्जिंग स्टेशनों का जाल बिछेगा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस अड्डों, पार्किंग स्थलों, राजकीय भवनों, गेस्ट हाउसों और पेट्रोल पंपों के समीप चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जाए। उनका कहना था कि वाहन चालकों को आसानी से चार्जिंग सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम की आय बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
देहरादून और हरिद्वार को पहली सौगात
परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती रीना जोशी ने बैठक में जानकारी दी कि देहरादून और हरिद्वार में योजना के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी। यह योजना नागरिकों को सुगम, सुलभ और पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने हेतु केंद्रित है।
इस योजना से लगभग 750 नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने और वायु प्रदूषण में कमी लाने के उद्देश्य से ई-वी चार्जिंग नेटवर्क के विकास पर विशेष जोर दे रही है। योजना के प्रथम चरण में 28 स्थलों पर ई-वी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना पहले ही की जा चुकी है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अवसंरचना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम सहित परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।