नवीन चौहान.
यूपी में पहले चरण हो रहे चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गए हैं। एक दो स्थानों से ईवीएम में खराबी की भी सूचना मिली लेकिन उन्हें समय से ठीक कर मतदान शुरू कराया गया।
सूचना विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार मेरठ जिले की सात विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 17 प्रतिशत रहा।
मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैै। जिलाधिकारी और एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। ठंड की वजह से सुबह मतदान थोड़ा धीमा दिख रहा है। मौसम साफ होने पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है।
मेरठ सिटी- 20℅
कैंट – 18%
दक्षिण- 15%
किठौर- 20%
सिवाल- 20%
सरधना- 17%
हस्तिनापुर- 17%
कुल- 17% मतदान हुआ है


