नवीन चौहान. कुंभ 2021 में साधु संतों पर भी आधुनिकता की छाप दिखायी दे रही है। कोई साधु जहां महंगा फोन अपने हाथ में लिए दिखायी दे रहा है तो कोई स्टाइलिश वाहन पर सवार। कुभ क्षेत्र में अधिकतर साधु ध्यान में भी लीन दिखायी दे रहे हैं। ऐसे ही कुछ दृश्य कैमरे में कैद हुए देखें फोटो—