Corona के नए सब वैरिएंट के 21 मामले आए सामने, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा सर्तकता बरतें




Listen to this article

नवीन चौहान.
देशभर में कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 के 21 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 19 मामलों की पहचान गोवा में की गई है। केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामले की पहचान की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इनसाकॉग) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

इनसाकॉग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्थापित मंच है जो कोविड-19 की जीनोम सिक्वेंसिंग और वायरस की भिन्नता का अध्ययन व निगरानी करता है। इसे दिसंबर 2020 में गठित किया गया था।

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सब-वैरिएंट JN.1 का पता लगने के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्कता बरतने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कोरोनो वायरस के उभरते सब-वैरिएंट को लेकर सतर्क रहने पर जोर दिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 614 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 2,311 हो गए हैं।