न्यूज 127.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहलादेने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक 18 साल की युवती से सात दिनों तक गैंगरेप किया गया। गैंगरेप करने वाले 23 युवकों के नाम सामने आए हैं, इनमें से पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 17 की तलाश में दबिश दी जा रही है।
दरिंदों ने युवती को नशा दिया और अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दरिंदगी की। इस घटना की शुरुआत 29 मार्च को हुई थी। युवती अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी तभी उसे राज नाम का युवक मिला। राज युवती को लंका के एक कैफे ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। आरोप है कि राज ने युवती को अगले दिन समीर नाम के युवक के हवाले कर दी। उसने भी उसके साथ रेप किया। 31 मार्च को आयुष अपने 5 दोस्त सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिद के साथ युवती को कन्टिनेंटल कैफे ले गया। वहां नशे में सभी ने बारी-बारी से रेप किया। इसके बाद अलग-अलग दिन साजिद, इमरान, जैद, अमन, राज खान, दानिश, सोहेल, शोएब और अन्य आरोपियों ने युवती को होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर गैंगरेप किया। युवती किसी तरह 4 अप्रैल को घर पहुंची और अपनी मां को पूरी कहानी बताई। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद 6 गिरफ्तारी हुई।



 
		
			


