उत्तराखंड में एक दिन में मिले 239 नए मरीज, संख्या पहुंची 4515




Listen to this article

विकास कोठियाल
प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 239 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। इनमें हरिद्वार में भी बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4515 हो गई है। इनमें से उत्तराखंड में 3116 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। रविवार को सामने आए नए कोरोना संक्रमित मरीजों में देहरादून 58, उधमसिंह नगर 13, अल्मोड़ा 1, टिहरी 3, चमोली 1,
हरिद्वार 150, नैनीताल 7, पौड़ी 4, उत्तरकाशी 5 केस शामिल हैं। सबसे अधिक केस हरिद्वार में मिले। यह अब तक का सबसे अधिक मरीज मिलने का रिकार्ड है। अभी भी उत्तराखंड में 1311 कोरोना केस एक्टिव हैं। उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 52 हो गई है।