उत्तराखंड में मिले कोरोना के 2490 नए मामले, 10 की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 2490 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि इस अवधि में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को देहरादून में 1005 संक्रमित मिले हैं।

हरिद्वार में 241, नैनीताल में 222, पौड़ी में 125, ऊधमसिंह नगर में 108 कोरोना मरीज मिले हैंं

अल्मोड़ा में 127, रुद्रप्रयाग में 186, उत्तरकाशी में 32, बागेश्वर में 93 कोरोना संक्रमित मिले हैंं

चंपावत में 20, पिथौरागढ़ में 124, चमोली में 118, टिहरी जिले में 79 संक्रमित मिले हैं।