जामरानी बांध प्रोजेक्ट में 26 अरब की धनराशि का किया जाएगा सदुपयोग: डीएम बंसल




Listen to this article

सोनी चौहान
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को सर्किट हाउस में एडीबी की टीम सदस्यों के समक्ष डाटा प्रजेंटेशन के माध्यम से जामरानी बांध प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में जानकारी दी। डीएम ​सविन बंसल ने एडीबी के अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि बांध के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग को जो लगभग 26 अरब की धनराशि मिलेगी उसका पूरी तरीके से सदुपयोग किया जायेगा।
डीएम ​सविन बंसल ने कहा कि बांध के निर्माण मे गुणवत्ता एवं समयबद्वता के मानकों के अनुसार कार्य करने के लिए सिंचाई महकमे की टीम सक्षम एवं तत्पर है। जिलाधिकारी श्री बंसल ने एडीबी के अधिकारियों के बताया कि वह खुद भी दो वर्ष तक एडीबी का प्रबन्धन कर चुके है।


डीएम बंसल ने बताया कि एडीबी के बांध से सिंचाई एवं पेयजल के समुचित वितरण की जो जन अपेक्षायें है, उन्हे पूरा करने मे सिंचाई एवं जलसंस्थान के अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करेेंगे।
बैठक में विभागाध्यक्ष सिचाई मुकेश मोहन, मुख्य अभियन्ता सिचाई एमसी पाण्डे, अधीक्षण अभियन्ता संजय शुक्ला,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सुरेन्द्र सिह जंगपांगी आदि मौजूद थे।