प्रेरणा कोचिंग सेंटर में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाले 100 युवाओं मिलेंगी निःशुल्क कोचिंग




डीएम स्वाति एस भदौरिया ने प्रेरणा कोचिंग सेन्टर के तीसरे बैच की प्रवेश परीक्षा का किया औचक निरीक्षण
सोनी चौहान
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में संचालित प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेन्टर के तीसरे बैच के लिए मंगलवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा में जनपद के 318 स्नातक पास युवा शामिल हुए।
प्रेरणा कोचिंग सेंटर में प्रवेश परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि इस परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाले 100 युवाओं को आईएएस, पीसीएम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। जल्द ही इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर तीसरे बैच की कक्षाएं शुरू कराई जायेंगी।


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अभिनव पहल पर दूर-दराज के गांवों और दुगर्म क्षेत्रों में पढ रहे युवा प्रतिभाओं को उभारने के लिए दिसंबर 2018 से पीजी काॅलेज गोपेश्वर में निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर शुरू किया गया था और आज इसके परिणाम भी मिलने लगे है। इस सेंटर से दो बैचों की कोचिंग पूरी हो चुकी है और अभी तक 22 युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके है। प्रेरणा कोचिंग सेंटर निश्चित रूप से स्नातक पास युवाओं को दिशा देने में कारगर साबित हो रहा है।


प्रेरणा कोचिंग सेन्टर में स्नातक पास मेधावी छात्र-छात्राओं को आईएएस, पीसीएस, बैंकिग तथा अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए प्रोफेशनल प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। जिलाधिकारी की खास पहल पर कोचिंग सेन्टर में रूड़की के विषय विशेषज्ञ पंकज कुमार द्वारा सामान्य अध्ययन एवं राकेश रावत द्वारा गणित व रिजंनिग विषयों में कोचिंग दी जा रही है, जबकि हरिद्वार के विषय विशेषज्ञ जैनेन्द्र कुमार द्वारा अंग्रेजी विषय में कोचिंग दी जा रही है। इस सेंटर के संचालन पर होने वाला पूरा व्यय भी जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जा रहा है।
प्रवेश परीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, परीक्षा प्रभारी डा0 एसएस रावत, नोडल अधिकारी बीसीएस नेगी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक और पर्यवेक्षक योगेश धसमाना, प्रेरणा कोचिंग सेंटर के नोडल अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *