नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने और लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस ने मास्क और शारीरिक दूरी का पालन न कराने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। नगर कोतवाली पुलिस बिना मास्क और शारीरिक दूरी का पालन न करने पर 301 लोगों के चालान काटते हुए उनपर जुर्माना लगाया।
कोरोना संक्रमण दोबारा से फैलने लगा है, जबकि हरिद्वार में लोग पूरी तरह से बेपरवाह होकर घूम रहे हैं। आयोजनों में तो बिना मास्क के ही लोग दिखाई दे रहे हैं। बाजारों में भी लोग बिना मास्क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते हुए मिल रहे हैं। जबकि शासन और राज्य सरकार पिछले दस महीनों से लगातार प्रचार प्रसार कर रही हैं। अब ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हरिद्वार एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देश पर पूरे जनपद में पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के निर्देशन में चलाए गए अभियान में बिना मास्क के 174 और शारीरिक दूरी का पालन करने पर 120 चालान काटे। अमरजीत सिंह ने बताया कि कुल 301 चालान करते हुए 49050 रुपये की धनराशि वसूली गई। इसके अतिरिक्त 81 पुलिस एक्ट के 5 चालान किए गए। अभियान हर की पैड़ी, सुभाष घाट, मालवीय घाट, रोडवेज बस अड्डा, सप्तऋषि, खड़खड़ी, रोड़ी बेलवाला आदि क्षेत्रों में अभियान लगातार जारी है।

लोगों को सलाह बिना मास्क के निकले घरों से
जिलाधिकारी सी रविशंकर लगातार लोगों से मास्क लगाकर और शारीरिक दूरी का पालन कराने को लोगों से आग्रह कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि आमजन सहयोग करेंगे और कोविड—19 की गाइडलाइन का पालन करेंगे तो ही इस महामारी से निपटा जा सकेगा।




