उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खतरा मंडराया, 36 नए मरीज




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36 नए मरीज मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 176 हो गई है।

नए मरीजों के बढ़ते मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो रहा है। उसने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन जरूर करें।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपील की है कि जनता अभी मॉस्क का इस्तेमाल करते रहे। समय समय पर हाथ धोते रहे हैं।

सरकार ने जो कोविड गाइड लाइन बनायी है उसका पालन करें। कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है।

विदेशों में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा दिख रहा है। कोरोना का नया वैरिएंट भी सामने आने से चिंता बढ़ गई है।