चार साल से फरार अपराधी को एसटीएफ की टीम ने हिमाचल प्रदेश से किया गिरफ्तार




Listen to this article

सोनी चौहान
4 वर्षो से अपनी पहचान ​​छुपाकर रह रहा अपराधी हजारी को एसटीएफ की टीम ने हिमाचल प्रदेश के सुदर क्षेत्र रोहडू से गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधी के उपर दस हजार रूपये की ईनाम की राशि भी ​थी।
एसटीएफ के निरीक्षक सन्दीप नेगी के नेतृत्तव में जनपद हरिद्वार के थाना श्यामपुर के आरोपी हजारी पुत्र प्रताप निवासी ग्राम कालका जनपद पंचकुला को रोहडू जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश से 05 ​दिसंबर को सुबह करीब 7 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है।
13 जून 2016 को हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र के अन्तर्गत एसटीएफ उत्तराखण्ड की टीम द्वारा एक आरोपी रामचन्द्र उर्फ चन्दर को 5 टाईगर की खाल और 125 किलो टाईगर बोन्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। अपराधी रामचन्द्र ने बताया था कि उक्त घटना में उसके साथ चार अन्य साथी भी शामिल थे। जिसमें से अपराधी हजारी पुत्र प्रताप भी शामिल था। जो घटना स्थल से भाग गया था। अपराधी हजारी पुत्र प्रताप 13 जून 2016 से थाना श्यामपुर हरिद्वार के अपराध में 10 हजार रूपये का ईनामी/वांछित था। हजारी पिछले 4 वर्षो से अपनी पहचान छुपाकर अगल-अलग राज्यों के जनपदों में छुपा हुआ था। जिसे एसटीएफ की टीम ने हिमाचल प्रदेश के सुदर क्षेत्र रोहडू से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1-हजारी पुत्र प्रताप, निवासी कालका, पंचकुला, हरियाणा। उम्र 30 वर्ष।
गिरफ्तारी टीमः-
निरीक्षक सन्दीप नेगी, उप निरीक्षक आशुतोष, हेडकांस्टेबल वेदप्रकाश भट्ट, कांस्टेबल बृजेन्द्र चैहान, कांस्टेबल महेन्द्र नेगी, कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुधीर केशला