हरिद्वार में कोरोना संक्रमित मरीजों के 40 आए मामले




Listen to this article

नवीन चैहान
हरिद्वार जिले में कोरोना के लगाातर मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 40 मरीजों के मामले सामने आए। मरीजों के हरिद्वार शहरी क्षेत्रों से 10, बहादराबाद से 9, नारसन से एक, रूड़की से 11, अन्य जिलों से 9 मरीजों के मामले आए। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त अभियान में 3100 लोगों के सैंपल लिए गए। लगाातर मरीजों के मामले सामने आने पर जनपद हरिद्वार में संक्रमित मरीजों की संख्या 11119 हो गई है। सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि पूरे जनपद से अभी तक 229167 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जबकि इनमें से 222883 सैंपल प्राप्त हो चुकी है। इनमें से अभी 5949 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। सीएमओ ने बताया कि हरिद्वार जनपद में इस समय पाबंद क्षेत्र एक भी नहीं है। उन्होंने लोगों को घरों से मास्क पहनकर निकलने की सलाह दी है।