देहरादून के नए एसपी को 40वी वाहिनी पीएसी ने दी विदाई




Listen to this article

नवीन चौहान
40वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक रोशन लाल शर्मा ने एसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी के पद से विदाई देते हुए सम्मान समारोह आयोजित किया और उनको शुभकामनाए दी है।
बताते चले कि प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने 15 मई 2017 से 40वीं वाहिनी, पीएसी, हरिद्वार में उप सेनानायक के पद पर रहकर अपनी सेवाए दी। करीब एक साल नौ माह तक नियुक्त रहते हुए प्रवेंद्र डोबाल ने पीएसी के जवानों को उत्कृष्ट बनाने में योगदान दिया। इसके अलावा 40वीं वाहिनी परिसर में स्थापित पुलिस मॉडर्न स्कूल को हाई स्कूल से सीनियर सेकेण्ड्री को उच्चीकृत करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उप सेनानायक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस मॉडर्न स्कूल में अध्ययरत छात्रों को उच्चकोटि की शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु अपने व्यक्तिगत प्रयासों से अपना योगदान दिया। मन्दिर का सौन्दर्यकरण करने में मन्दिर हट्मेंट का निर्माण अपने निकट पर्यवेक्षण में सम्पन्न कराया तथा खेल प्रभारी के रूप में नियुक्त रहते हुए अपने अथक प्रयासों से वाहिनी को 06 अन्तरजनपदीय/वाहिनी पुलिस खेल प्रतियोंगिताओं में चैम्पियनशिप दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, उप सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार के अथक प्रयासों से वाहिनी परिसर में पेट्रोल पम्प की स्थापना का कार्य भी सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ साथ ही वाहिनी परिसर में अभ्यासरत क्रिकेट खिलाडि़यों को नेट प्रेक्टिस कराये जाने के दृष्टिगत अपने निजी प्रयासों से किक्रेट पिच का निमार्ण कराया गया। सेनानायक रोशन लाल शर्मा ने वाहिनी के कल्याण में किये गये कार्यों के प्रति प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, उप सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीाएसी, हरिद्वार का आभार व्यक्त किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नवीन तैनाती में भी अच्छा कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर आदेश कुमार, शिविरपाल 40वीं वाहिनी पीएसी/आरआई जीआरपी, नरेन्द्र सिंह भण्डारी दलनायक, हीरा लाल बिज्लवाण दलनायक, कमल सिंह सूसैन्य सहायक एवं समस्त अधि0/कर्मचारी उपस्थित रहे।